Friday, 29 July 2016

जीवन में सफलता पाने के लिए न करें ये काम

मंदिर में न रखें रात-भर फूल 


कई लोग अपने मंदिर में सुबह की पूजा में चढ़ाए गए फुल पूरा दिन बही रहने देते है, इनसे नेगेटिविटी पैदा होती है. सुबह के चढ़े फूलों को शाम तक हटा देना चाहिए. 


दूध को नहीं रखना चाहिए खुला ( Free Astrology )



कभी भी दूध को पूरी तरह से खुला नहीं रखना चाहिए. दूध को हमेशा किसी बर्तन से ढक कर ही रखना चाहिए.

किचन और तिजोरी के पास न रखें जूते :

कभी भी किचन और अपनी तिजोरी के पास चप्पल और जूते नहीं रखने चाहिए और न ही इनको पहन पहन कर जाना चाहिए. यह आदत भी सफलता में रुकावट बनती हैं.

कांटेदार पौधे न रखें घर के अंदर ( Black Magic Spell )

कभी भी कांटेदार पौधों को घर के अंदर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ये सबसे ज्यादा नेगेटिविटी फैलाते है. जो सफलता में रुकावट बनती है.
Read More »

Friday, 15 July 2016

वास्तु दोष को खत्म करने के कुछ सरल उपाय

यह उपाय करने से हो जाएंगे सभी वास्तु दोष खत्म, इन्हें ध्यान से पढ़े :- 


भगवान कुबेर जी की कृपा पाने के लिए सोते समय इस प्रकार सोएं की उठते समय आपका मुख उत्तर जा पूर्ब दिशा की तरफ हो.

अगर आपकी सफलता में कोई कोई बाधा पैदा हो जाती है तो आप हर रोज सुबह उगते हुए सूर्य को तांबे के बर्तन से जल चढ़ाएं. इससे वास्तु दोषों का प्रभाव कम होता है जिससे सफलता में आने वाली बाधाएं खत्म  होती है. ( Free Astrology Tips )

हर रोज खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकाल दे और उनको उनको बाद में गाय और कुत्ते को खिला दे. इससे आपकी जिंदगी से वास्तु दोषों का अशुभ प्रभाव खत्म हो जायेगा. 


Loading...
Loading..

हमेशा उत्तर दिशा की और मुख करके ही भोजन करें इससे बीमारियां और परेशानियां खत्म होती है, और कभी भी बेडरूम और बिस्तर पर बैठकर भोजन न करें इससे परेशानियां बढ़ती है. ( Best AstrologerHow To Get Back Love)


पूजा के समय भगवान के आगे चढ़ाए गए फूल और माला सूख जाने पर उन्हें घर पर न रखे. क्योंकि सूखे फूल नेगेटिविटी पैदा करते है. उन्हें किसी बहते हुए पानी प्रवाहित कर दें.

हर रोज तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने से भी कास्तु दोषों का खात्मा होता है
Read More »

Wednesday, 6 July 2016

इन चीजों को जेब में रखने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जेब में कुछ खास चीजें रखने से धन की कमी नहीं होती और धन की बरकत होती है. आइए Best Indian Astrologer आपको बताते है कि कौन सी की चीजें अगर आप अपनी जेब में रख लेंगे तो होगा बड़ा फायदा.. 



* अगर आप अपनी जेब में 7 पीली कौड़ी रख लेंगे तो इससे आपकी जेब में पैसों की कमी नहीं होगी और आपकी जेब हमेशा पैसों से भरी रहेगी.



* एक अंडाकार सफेद रंग का पत्थर जेब में रखने से धन में वृद्धि होती है और इससे आपकी मानसिक शक्ति भी बनती है.


* अगर आप 20  रूपये के नोट को चांदी के तार में लपेट कर अपने पर्स में रखने से भी कभी पैसो की कमी नहीं होती. 

एक पीपल का पत्ता लेकर उसको अच्छे से साफ करके उसके ऊपर ह्रीं लिखकर उसको अपनी जेब में रखने से भी धन का लाभ होता है.



श्री यंत्र को जेब में रखने से भी पैसे के जुड़े हर काम में फ़ायदा होता है और जेब हमेशा पैसों से भरी रहती   है

माँ लक्ष्मी विष्णु भगवान जी के पैरों की तरफ बैठे हो इस तरह का चित्र जेब में रखने से कभी भी जेब पैसो से खाली नहीं  होती.

For more astrology tips visit link: Free Astrology
Read More »

Monday, 4 July 2016

दूध के चमत्कारी उपाय से होगी घर की गरीबी दूर

अगर आप बहुत मेहनत करते है फिर भी पैसों की कमी रहती है या फिर आपके धन की बरकत नहीं होती. तो हमारे गुरु ( Indian Astrologer )  जी द्वारा दिए गए उपाय करे, इनसे आपके घर से गरीबी दूर होगी और धन में भी वृद्धि होगी. हमारे गुरु जी द्वारा बताए गए उपाय बहुत आसान है, इनको करने के लिए आपको अधिक धन नहीं खर्च करना पड़ेगा। 



1)  आप एक तांबे के बर्तन में दूध डाल ले और उसमे थोड़ी शकर मिला ले. फिर इस दूध को मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और साथ ही आप 108 बार “ॐ रुद्राय नमः” मंत्र का जाप करें !


2) यदि आप इष्ट देव जी को ध्यान में करते हुए सूर्ये के आगे दूध चढ़ाएंगे और साथ ही “ॐ आदित्याय नमः” मंत्र का जप करेंगे तो इससे भी आपके घर से ग़रीबी खत्म होगी !

ये बहुत ही प्रभावशाली उपाय है इससे घर में धन सम्भंदित सभी परेशानियों का हल होता है!
Read More »

Friday, 1 July 2016

घी का दीपक जलाने के लाभ और धन प्राप्ति के उपाय

लगभग हर कोई अपने दिन की शुरुआत सुबह पूजा पाठ करने के साथ की करता है और हर कोई पूजा पाठ करते समय भगवान जी के आगे दीपक भी जलाते  हैं. कोई तेल का दीपक जलाता है और कोई घी का, आज हमारे ज्योतिष जी ने बताएं है घी का दीपक जलाने के लाभ :


यदि आप अपने घर और ऑफिस में हर रोज घी का दीपक जलाते हैं तो यह आपके लिए बहुत लाभकारी है, इससे आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सभी प्रकार के दोष खत्म होतें हैं. घी का दीपक जलाने से घर में सुख शांति बनी रहती हैं.

Best Astrologer Tips  to Increase Wealth :

धन प्राप्ति और वृधि के उपाय : 


अगर आप अपने धन में वृद्धि और बरकत  पाना चाहते है, तो आप हर रोज भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करे. मां लक्ष्‍मी जी के आगे दीपक जलाएं, कमल और गेंदे के फूलों की माला पहनाएं और भोग लगाएं. हर रोज लक्ष्मी जी की पूजा करने से भरपूर धन प्राप्ति होती है और धन की बरकत भी बढ़ती हैं. 

अधिक जानकारी के लिए 
Read More »