Friday, 15 July 2016

वास्तु दोष को खत्म करने के कुछ सरल उपाय

यह उपाय करने से हो जाएंगे सभी वास्तु दोष खत्म, इन्हें ध्यान से पढ़े :- 


भगवान कुबेर जी की कृपा पाने के लिए सोते समय इस प्रकार सोएं की उठते समय आपका मुख उत्तर जा पूर्ब दिशा की तरफ हो.

अगर आपकी सफलता में कोई कोई बाधा पैदा हो जाती है तो आप हर रोज सुबह उगते हुए सूर्य को तांबे के बर्तन से जल चढ़ाएं. इससे वास्तु दोषों का प्रभाव कम होता है जिससे सफलता में आने वाली बाधाएं खत्म  होती है. ( Free Astrology Tips )

हर रोज खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकाल दे और उनको उनको बाद में गाय और कुत्ते को खिला दे. इससे आपकी जिंदगी से वास्तु दोषों का अशुभ प्रभाव खत्म हो जायेगा. 


Loading...
Loading..

हमेशा उत्तर दिशा की और मुख करके ही भोजन करें इससे बीमारियां और परेशानियां खत्म होती है, और कभी भी बेडरूम और बिस्तर पर बैठकर भोजन न करें इससे परेशानियां बढ़ती है. ( Best AstrologerHow To Get Back Love)


पूजा के समय भगवान के आगे चढ़ाए गए फूल और माला सूख जाने पर उन्हें घर पर न रखे. क्योंकि सूखे फूल नेगेटिविटी पैदा करते है. उन्हें किसी बहते हुए पानी प्रवाहित कर दें.

हर रोज तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने से भी कास्तु दोषों का खात्मा होता है

1 comment: